जयपुर, जून 16 -- केदारनाथ की पावन वादियों में रविवार सुबह एक दर्दनाक मंजर देखने को मिला। श्रद्धालुओं से भरा एक बेल-407 हेलिकॉप्टर अचानक गौरीकुंड के पास क्रैश हो गया। हादसा सुबह 5:20 बजे हुआ। इस क्रैश में सात लोगों की जान चली गई। लेकिन इस हादसे की सबसे करुण कहानी जयपुर के रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चौहान (37) की है, जो खुद एक पिता थे - और संयोग देखिए, फादर्स डे के दिन ही उनके जुड़वा बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। राजवीर न सिर्फ एक अनुभवी सेना अधिकारी थे, बल्कि हाल ही में पिता बनने की खुशी भी उनके जीवन में लौ की तरह जल रही थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। हादसे की खबर सुबह 7:45 बजे उनके पिता गोविंद सिंह चौहान को मिली, जब राजवीर के साथी कैप्टन वीके सिंह का कॉल आया। उन्होंने बताया कि राजवीर आखिरी बार लैंडिंग के लिए "लेफ्ट टर्न"...