मुरादाबाद, जून 14 -- हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे या पितृ दिवस मनाया जाता है। इस दिन को बच्चे अपने पिता के साथ मनाते हैं, उनको मुबारकबाद करते हैं और जीवन में जो कुछ भी उन्होंने उनके लिये किया और करते हैं उसके लिए आभार व्यक्त करते हैं। इस दिन पर पिता को उपहार देने के लिए फादर्स डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। युवाओं, महिला और बच्चों ने जमकर खरीदारी की। फादर्स डे रविवार को मनाया जाएगा। इसे लेकर युवाओं, महिलाओ और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही गंज बाजार, बुध बाजार, मदीना ज्वेलर्स चौराहा बाजार, माया मार्केट में खरीदारों की भीड़ नजर आई। इसीलिए कपड़े खरीदे तो किसी ने कीमती उपहार खरीदे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...