नई दिल्ली, जून 15 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता और पति को फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। 'सुई धागा' फेम एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में 2 तस्वीरें साझा की हैं, पहली उनके पिता की है और दूसरी फोटो वामिका की लिखे एक ग्रीटिंग की है। वामिका के बनाए ग्रीटिंग को पढ़कर बाप-बेटी की जोड़ी के बारे में कुछ क्यूट चीजें पता चलती हैं। जैसे विराट कोहली अपनी बेटी के साथ मेकअप-मेकअप खेलते हैं और उनका बेटा अकाय उन पर (विराट कोहली) पर गया है। अनुष्का शर्मा ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "उस पहले इंसान के नाम जिसे मैंने प्यार किया और उस पहले इंसान के नाम जिसे मेरी बेटी ने प्यार किया। हैप्पी फादर्स डे दुनिया भर में मौजूद उन सभी प्यारे पिताओं को।"वामिका का पापा विराट के लिए ग्रीटिंग भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली द...