रांची, सितम्बर 28 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कैथोलिक चर्च द्वारा स्थापित गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत फादर्स, ब्रदर्स, सिस्टर्स को आवास भत्ता नहीं मिलेगा। रांची के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत फादर्स, ब्रदर्स, सिस्टर्स के वेतन आवास भत्ता के साथ भुगतान करने के लिए रांची जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मार्गदर्शन मांगा था। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने स्पष्ट किया है कि झारखंड राज्य के अधीन कार्यरत अधिकारी, कर्मी को केंद्र सरकार, राज्य सरकार या इन सरकारों के उपक्रमों, अर्द्धसरकारी संगठन और नगरपालिका, राष्ट्रीकृत बैंक, जीवन बीमा निगम के द्वारा आवंटित आवासों में आवासित रहने की स्थिति अनुमान्य किराया भत्ता के हकदार नहीं होंगे। ज...