मैनपुरी, जनवरी 23 -- मैनपुरी। मदार दरवाजा स्थित खानकाह अफजलिया में शाह मौलवी अफजल मिया साहब कादरी चिश्ती का 86वां चार दिवसीय उर्स का शुभारंभ हो गया। पहले दिन फातिहा के साथ उर्स की शुरूआत हुई। उर्स में बड़ी संख्या में जायरीनों के आने का सिलसिला जारी है। अकीदतमंद अपनी-अपनी मुराद को लेकर मजार शरीफ पर चादरपोशी कर रहे हैं। शुक्रवार को मदार दरवाजा स्थित अब्बा मिया के आवास से शाम 8 बजे बड़ी चादर का जुलूस सज्जादा नसीन हासिम जमाल कादरी चिश्ती की सरफरस्ती में निकाला गया। जुलूस में कव्वाल सूफियाना कलाम पढ़ रहे थे। अकीदतमंद बड़ी संख्या में जुलूस में मौजूद थे। चादर का जुलूस अपने तयशुदा मार्ग से भ्रमण करता हुआ खानकाह पहुंचा। जहां बड़े ही अकीदत के साथ चादर को मजार शरीफ पर चढ़ाया गया। इस दौरान लोगों ने फातिहा दुरुद भी पढ़ी। रात को बाहर से आई कव्वाल पार्ट...