नई दिल्ली, जुलाई 3 -- कभी-कभी जिंदगी में एक ऐसा मौका आता है, जो सब कुछ बदल देता है। लेकिन सोचिए, अगर फातिमा सना शेख उस मौके को ही ठुकरा देतीं तो? दरअसल, हाल ही में फातिमा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने 'दंगल' का ऑफर ठुकरा दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन तक देने से मना कर दिया था। फातिमा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे जब 'दंगल' के लिए बुलाया गया तो मैंने पहले मना कर दिया था। मैंने गीता फोगाट को गूगल किया और सोचा, ये तो मुझसे नहीं होगा, वो 49 किलो की हैं, मैं उनके जैसी दिख ही नहीं सकती।" लेकिन कास्टिंग टीम ने कहा, "कैसी भी हो, ऑडिशन तो दे दो।" फातिमा कहती हैं, "अगर मैंने ऑडिशन देना नहीं छोड़ा होता, तो ये बदलाव नहीं आता। जब तक हार नहीं मानते, तब तक मौके मिलते रहते हैं।" 'दंगल' से पहले फातिमा हर...