मऊ, नवम्बर 26 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत नगर के बड़ागांव शिया मोहल्ले में मंगलवार की सुबह यौमे फातिमिया कार्यक्रम का आयोजन कर पैगम्बर मोहम्मद साहब की पुत्री जनाबे फातिमा जहरा की शहादत की याद में खिराजे अकीदत पेश किया गया। इसकी अध्यक्षता शफकत तकी एवं पेशखानी मुहम्मद वसीम ने किया। मदरसा हुसैनिया से अलम का जुलूस निकाला गया जो परम्परागत रास्तों से होते हुए सदर इमामबारगाह पर शाम को समाप्त हुआ। इस अवसर पर मौलानाओं ने तकरीर कर इनके बताए रास्ते पर चलने को कहा। पैगम्बर मोहम्मद साहब की पुत्री और इमाम हुसैन की माता फातिमा जहरा की याद में अलम का जुलुस नौहाखानी के बीच बड़ागांव के मदरसा हुसैनिया से प्रारम्भ हुआ। रास्ते में छोटे फाटक, निमतले, बड़े फाटक होते हुए और मातम करते हुए धीरे-धीरे चलते हुए देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 29 स्थित सदर ...