गोरखपुर, सितम्बर 17 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पादरी बाजार स्थित फातिमा हॉस्पिटल में बुधवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह करीब 11 बजे फादर डॉ. सन्तोष सबेस्टियन ने शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान कुल 27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। कार्यक्रम में गुरुकृपा संस्थान के सदस्यों व वालेंटियर्स का खास सहयोग रहा। फातिमा हॉस्पिटल के निदेशक फादर डॉ. सन्तोष सेबास्टियन ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से हम समाज को जोड़ने का काम करते हैं। भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। वहीं, गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी डॉ. दीनानाथ सिंह ने 34वीं बार रक्तदान अपनी सहभागिता दिखाई। एमएमएमयूटी के छात्र देवेश त्रिपाठी ने कहा कि इसके पहले भी रक्तदान कर चुका हूं। रक्तदाता विवेक पासव...