रामनगर, जून 11 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट पार्क से सटे तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन को मानसून सीजन में भी खोला जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने तैयारियां कर ली हैं। मानसून सीजन में टूटने वाली सड़कों को बेहतर किया जाएगा। ताकि पानी भरने की दशा में जिप्सियां फंस न सके। बारिश के मौसम में जिप्सी चालकों, नेचर गाइड और ग्रामीणों को भी रोजगार मिल सकेगा। 15 जून को कॉर्बेट का ढिकाला समेत सभी जोनों में रात्रि विश्राम को बंद कर दिया जााएगा। कुछ ही दिनों बाद मानसून की दस्तक होते ही कॉर्बेट व आस-पास के वन विभाग अलर्ट जारी कर देंगे। वहीं तराई पश्चिम वन प्रभाग के एसडीओ संदीप गिरी ने बताया कि फाटो को मानसून सीजन में भी खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। बताया कि मानसून सीजन में कहां कौन से सफारी वाले रास्ते ...