रामनगर, जून 7 -- रामनगर। संवाददाता कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग के फाटो जोन में बचे हुए परमिटों को पर्यटकों को सुविधा के अनुसार मिलेगा। इसके लिए पर्यटकों को प्रवेश द्वार पर नहीं जाना होगा। वन विभाग कार्यालय से बचे हुए परमिटों को पर्यटकों को उपलब्ध कराएगा। इसकी व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी गई है। फाटो जोन पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। इससे बुकिंग को लेकर महामारी हो रही है। हालांकि कभी कभार परमिट बचने पर गेट से ही पर्यटकों को उपलब्ध कराया जाता था। मालधन के पास प्रवेश द्वार होने पर कभी कभार परमिट नहीं मिलने पर पर्यटकों की फजीहत भी होती थी। फाटो जोन में सुबह व शाम की पाली की 50-50 जिप्सियों से पर्यटकों को जंगल सफारी कराई जाते है। जोन में भ्रमण की बुकिंग के लिए ऑनलाइन वेबाइट बनाई गई है। कई बार वेबसाइट में बुकिंग फुल नहीं होने पर ब...