रामनगर, जून 9 -- रामनगर, संवाददाता। कॉर्बेट से सटे फाटो जोन में जंगल सफारी वाले रास्ते पर एक स्कॉर्पियो दौड़ा दी गई। आरोपी जिप्सिओ के आगे वाहन को चलाता हुआ देखा गया। वन कर्मियों के वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी स्कॉर्पियो भगाकर ले गया। मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। फाटो जोन में जिप्सियों से पर्यटक जंगल सफारी करते हैं। इसके लिए परमिट बुकिंग के बाद जिप्सियों को भी बुक करना पड़ता है। बीते शनिवार को जिप्सियों के रूट पर एक स्कॉर्पियों दौड़ाई गई। वहीं संदिग्ध गतिविधियों के खतरे को देखते हुए वन कर्मियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने वाहन पीछे लगाकर वाहन को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी वाहन समेत फरार हो गया। तराई पश्चिम वन प्रभाग के उत्तरीय जसपुर रेंज के दरोगा किशोरी लाल ने रविवार को मामले की तहरीर रामनगर प...