फरीदाबाद, दिसम्बर 16 -- पलवल। पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव फाटनगर, हसनपुर में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया। यह अभियान नशा मुक्त भारत-सुरक्षित भारत संकल्प के तहत चलाया गया। टीम ने ग्रामीणों से जिंदगी को हां, नशे को ना अभियान से जुड़ने की अपील की। निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने कहा कि नशा शरीर, परिवार और समाज के लिए घातक है। टीम ने साइबर अपराधों से बचाव, हेल्पलाइन 1930 और यातायात नियमों की भी जानकारी दी। नशा संबंधी सूचना हेल्पलाइन 1933 पर देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...