आगरा, जून 15 -- अंतर्राष्ट्रीय रेल समपार जागरूकता दिवस पर लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे की मोबाइल वीडियो वैन जगह-जगह घूम रही है। इसी क्रम में मोबाइल वीडियो वैन आगरा कैंट-फतेहपुर सीकरी सेक्शन में मिढ़ाकुर, किरावली, रूपवास, समपार फाटक संख्या 29, बंसी पहाड़पुर स्टेशन, समपार संख्या 24, धाना खेड़ली, कनवा गांव, नगला का मिर्जा चौराहा, समपार फाटक संख्या 39, फतेहपुर सीकरी स्टेशन, समपार फाटक संख्या 40 पर पहुंची और जनजागरूकता फैलाई। वैन उत्तर मध्य रेलवे में 45 दिनों के अभियान पर निकली है। वैन टीवी और ऑडियो विजुअल माध्यम से लोगों को लेवल क्रॉसिंग सावधानी से पार करने के प्रति जागरूक कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...