गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- मोदीनगर,संवाददाता। मोदीनगर रेलवे स्टेशन के पास तिबड़ा रेलवे फाटक बंद न होने पर योगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक किलोमीटर दूर रोकना पड़ा। करीब बीस मिनट ट्रेन खड़ी रही। पुलिस द्वारा वाहनों को निकालकर फाटक बंद कराकर ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मोदीनगर तिबड़ा मार्ग पर वाहनों का अधिक आवागमन होने के कारण आए दिन जाम लगा रहता है। बुधवार को भी तिबड़ा मार्ग पर सुबह से ही भयंकर जाम लगा हुआ था। सुबह ग्यारह बजे योगा एक्सप्रेस ट्रेन मेरठ से दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रेन आने का सिग्नल मिलने के बाद तिबड़ा रोड रेलवे फाटक को बंद किया जा रहा था, लेकिन वाहनों की अधिकता के चलते रेलवे फाटक बंद नहीं हो सका। जिस कारण मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर राज चौपला स्थित रेलवे फाटक से पहले एक्सप्रेस ट्रेन को रोकना पड़ा। ...