मथुरा, सितम्बर 23 -- राया कस्बे के कटरा बाजार फाटक को पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा बंद करने का विरोध प्रदर्शन छटवें दिन भी जारी रहा। यहां कटरा बाजार फाटक पर चल रहे धरना प्रदर्शन में मंगलवार को महिलाओं ने रेल मंत्री को खून से पत्र लिखकर विरोध जताया है। यहां महिलाएं एकजुट होकर अधिकारियों की हठधर्मिता के खिलाफ रेलवे फाटक पर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने रेल प्रशासन मुर्दाबाद, नारी एकता जिंदाबाद, रेलवे की मनमानी नहीं चलेगी आदि नारे लगाए। इस दौरान भूपेश अग्रवाल, अंकुर सिंह, अमित गोयल आदि महिला पुरुषों ने खून से रेलमंत्री को पत्र लिखा, वहीं इस मामले में संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने रेलवे के डीआरएम बीना सिन्हा से मुलाकात भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...