आगरा, फरवरी 16 -- शहर के केए कालेज के समीप स्थित फाटक को बंद करने के लिए बजते सायरन के बीच कासगंज की ओर पहुंची सवारी गाड़ी को देख रेल लाइन पर जाम में फंसे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन चालकों ने वाहन ट्रैक पर ही छोड़ दिए। जबकि गेट मैन के भी हाथ पांव फूल गए। गनीमत रही कि ट्रेन शंटिंग के लिए जा रही थी तो पायलट ने फाटक पर पहुंचते ही गाड़ी रोक दी। फाटक के बीच से ही वाहनों को लाइन से तितर-बितर करने में काफी देर हुई। हालांकि इस जाम की वजह से ट्रेन को शंटिंग कराने में करीब 40 मिनट की देर हुई। बता दें कि राज कोल्ड स्टोरेज से अमांपुर जाने वाले मार्ग से कासगंज-बरेली रेलवे ट्रैक गुजर रहा है। यहां फाटक की भी व्यवस्था है, जो कि ट्रेन गुजारने के समय बंद रखा जाता है। इस फाटक पर अधिकांशत: जाम की स्थिति बनी रही रहती है। लोगों को घंटों जाम में फ...