शामली, मार्च 18 -- भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन देकर शहर की रेलवे फाटक पर यातायात नियमों का पालन न होने व फाटक के रेलगाडी आने से अधिक समय पूर्व बन्द होने के कारण छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व सरकारी-गैर सरकारी कर्मचारियों को हो रही परेशानियों का समाधान कराने की मांग की है। शिक्षकों ने दिए ज्ञापन में कहा कि सुबह के समय अनेकों रेलगाड़ियां शामली से होकर गुजरती हैं और सुबह के समय ही अधिकांश छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों, गैर सरकारी कर्मचारियों व आमजन शामली फाटक पार कर अपने-अपने गंतव्य स्थलों पर पहुंचते हैं। प्रायः देखने में आ रहा है कि शामली शहर की रेलवे फाटक को रेलगाड़ी आने से 15-20 मिनट पूर्व ही बंद कर दिया जाता है और फाटक के निकट यातायात की उचित व्यवस्था न होने के कारण फाटक के दोनों ओर यात...