औरैया, दिसम्बर 1 -- फोटो: 13 आउटर पर खड़ी टे्रन। अछल्दा, संवाददाता। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित 13-बी फाटक पर सोमवार दोपहर फाटक खुलते ही भारी जाम लग गया। जाम इतना भीषण था कि फाटक दोबारा समय से बंद नहीं हो पाया, जिससे आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहीं। जानकारी के अनुसार लगभग 4:07 बजे गैटमैन ने फाटक खोला। फाटक खुलते ही मोटरसाइकिल सवारों, पैदल राहगीरों और बड़े वाहनों ने एक-दूसरे से पहले निकलने की होड़ में सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। वाहनों की अव्यवस्थित कतारों के कारण फाटक बंद नहीं हो सका। फाटक न बंद होने से 12987 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस, 12307 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और ओड़िशा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को आउटर के होम सिग्नल पर करीब 10 मिनट रोकना पड़ा। सूचना पर पहुंचे थाना इंचार्ज सुरेश सिंह, आरपीएफ कांस्टेबल सत्येंद्र व पुलिस बल ने कड़ी...