भभुआ, जून 6 -- मूसलाधार बारिश होने पर खेतों में पानी जमा हो जाने से डूब जाती है फसल डैम का पानी बह जाने से समय पर सिंचाई के लिए नहीं मिल पाता है पानी (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। कुकुरनहिया नदी के उदगम स्थल पर बुच्चा डैम बना है। इसका पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए अमरपुर मौजा में माइनर बनाया गया है। डैम का पानी रोकने व छोड़ने के लिए इस फाटक लगाया गया था। लेकिन, इस फाटक के साथ ह्यूम पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में जब बारिश होती है और पहाड़ का पानी तेज धार में आता है, तब वह खेतों में जमा हो जाता है, जिससे किसानों की फसल डूब जाती है। किसान प्रेमचंद सिंह व रामसूरत प्रसाद बताते हैं कि अगर डैम का फाटक ठीक होता तो कर्मी जरूरत के अनुसार पानी छोड़ते। जब पानी की जरूरत नहीं होती तो फाटक गिरा देते, जिससे पानी का बहाव रूक जाता और डैम में पानी...