हमीरपुर, नवम्बर 27 -- मौदहा, संवाददाता। कस्बे में चल रहे मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव 2025 के टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को पांचवें दिन का पहला लीग मुकाबला फाजिल और अलकछुआ के बीच 15-15 ओवरों का खेला गया। इस मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बच्चा लंबरदार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबला शुरू कराया। जिसमे अलकछुआ ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर से पहले ही 88 रनों पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाजिल इलेवन ने 13वें ओवर में 92 रन बनाकर दो विकेट से मुकाबला जीत लिया। फाजिल इलेवन की ओर से तीन विकेट झटकने वाले बाबू कम्हरिया को मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ दी मैच देकर सम्मानित किया। इसके बाद दूसरा मुकाबला यूथ ब्रिगेड और केजीएन के बीच खेला गया। जिसमे केजीएन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करत...