बिजनौर, जुलाई 31 -- मोहल्ला काजीपाड़ा कलीम कॉलोनी की बेटी फाजिला सरताज ने जिले का नाम रोशन कर दिया है। उन्हें अमेरिका की प्रतिष्ठित बिनगाहमटन यूनिवर्सिटी में रसायन विज्ञान विषय में शोध कार्य के लिए चुना गया है। इसके साथ ही उन्हें वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। फाजिला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दयावती धर्मवीरा पब्लिक स्कूल, बिजनौर से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने बी.एस.सी. और एम.एस.सी. (ऑनर्स) की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ से पूरी की। विज्ञान में विशेष रुचि रखने वाली फाजिला लंबे समय से अमेरिका में उच्च शिक्षा और शोध के लिए प्रयासरत थीं और अब उनकी मेहनत रंग लाई है। फाजिला के पिता इंजीनियर मोहम्मद सरताज खान हैं, जो पहले कोरियन लक्ज़री कार निर्माता कंपनी डीसीएम डेवू मोटर्स में कार्य कर चुके हैं। उनकी मा...