गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम। गांव फाजिलपुर झाड़सा में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनी में शुक्रवार को पुलिसबल की मौजूदगी में बुलडोजर चला। इस दौरान किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। जमीन मालिकों को चेतावनी दी कि कॉलोनी को दोबारा काटा तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में इस नई कॉलोनी में बुलडोजर चलाया गया। कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर ने अपना कार्यालय बना लिया था। इस कार्यालय में लोगों को सस्ती कीमत में प्लॉट का लालच देकर फंसया जाता था। डीटीपीई के आदेश मिलने पर बुलडोजर ने सबसे पहले प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को बुलडोजर से मलबे में मिलाया। प्रॉपर्टी डीलर ने कॉलोनी को काटने के लिए पानी और सीवर की पाइप लाइन दबा दी थी। इस पाइप लाइन को उखाड़कर डीटीपीई ने तोड़ डाला। इसके अलावा नवनिर्मित सड़क को...