गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम ,प्रमुख संवाददाता। एसपीआर रोड पर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर फायरिंग मामले में तीन अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। पुलिस ने बुधवार देर रात को सोनीपत से 25 वर्षीय विशाल को गिरफ्तार किया था। गुरुवार को अपराध शाखा सेक्टर-40 की टीम ने आरोपी विशाल को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाएगी, ताकि उनको भी गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस पूछताछ में आरोपी विशाल ने खुलासा किया कि सोनीपत से गुरुग्राम आकर चार बार राहुल फाजिलपुरिया की रेकी की थी। 14 जुलाई को वारदात के दौरान वह भी शामिल था। इस मामले में पुलिस को वारदात के दौरान कार में शामिल अन्य तीन आरोपियों की भी तलाश है। वृंदावन पहुंचे फाज...