गुरुग्राम। गौरव चौधरी, अक्टूबर 31 -- हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फायरिंग मामले में गैंगस्टर दीपक नादंल के साथ-साथ जेम्स नामक म्यूजिक कंपनी के मालिक राव इंद्रजीत सिंह को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि ये दोनों ही हाई-प्रोफाइल आरोपी इस समय देश से बाहर (विदेश) में बैठकर अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे, जिससे मामले की पेचीदगी काफी बढ़ गई है। यह अहम खुलासा हाल ही में गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य गैंगस्टर सुनील सरधानिया की पुलिस रिमांड के दौरान हुआ है। सुनील ने जांच अधिकारियों को गैंगस्टर दीपक नादंल के बारे में भी बताया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि दीपक नादंल लंदन से गैंग को ऑपरेट कर रहा है, हालांकि गुरुग्राम पुलिस क...