गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया पर जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मामले में जांच करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-31 की पुलिस टीम ने वारदात में हथियार मुहैया कराने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही, इस मामले में गिरफ्तार किए गए कुल आरोपियों की संख्या अब दस हो गई है। अपराध शाखा सेक्टर-31 ने 26 अक्टूबर को इस गिरोह के एक मुख्य आरोपी सुनील उर्फ सरधानिया निवासी सोनीपत को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी। पूछताछ में पता चला कि सरधानिया वर्ष 2024 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर दुबई होते हुए मध्य अमेरिका भाग गया था और वहीं से अपने साथियों के संपर्क में रहकर आपराधिक वारदातों की योजना बना रहा था। सुनील सरधानिया ने ही अपने साथियों के माध्यम से फ...