गुड़गांव, अगस्त 9 -- गुरुग्राम। रोहित शौकीन की हत्या और मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया पर हुई फायरिंग के मामले की जांच अब गुरुग्राम पुलिस एक साथ जांच शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों में अब तक शूटरों को पकड़ा नहीं जा सका है, जिससे पुलिस पर इन हाई-प्रोफाइल मामलों को सुलझाने का दबाव लगातार बढ़ रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फाजिलपुरिया पर हुए जानलेवा हमले में शामिल शूटरों की पहचान तो कर ली गई है, लेकिन वे अब भी फरार हैं। वहीं रोहित शौकीन की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक शूटरों की पहचान भी नहीं कर पाई है। इन दोनों मामलों के तार कहीं न कहीं आपस में जुड़े हो सकते हैं, इसी आशंका के चलते पुलिस ने एक ही टीम से दोनों की जांच कराने का फैसला लिया है। पैसों के लेन-देन से शुरू हुआ विवाद बना हत्या की वजह रोहित शौकीन की हत्या के पीछे की वजह एक पुराना विवाद ब...