कुशीनगर, सितम्बर 11 -- कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिनगर क्षेत्र में बन्दर के आतंक ने लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। बन्दर ने अब तक दो दर्जन लोगों को काटकर लहुलूहान कर चुका है। इसमें अधिकतर कम उम्र के बच्चे शामिल हैं। फाजिलनगर के ब्लॉक रोड, सठियांव, अस्पताल रोड आदि जगहों पर एक बन्दर के आतंक से लोग दहशत में हैं। यह बंदर अक्सर छोटे बच्चों पर हमला कर घायल कर रहा है। कभी कभी तो महिलाओं के गोद से मासूम बच्चों को छीनकर घायल कर दे रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे के ऊपर भी हमला बोल दे रहा है, जिससे अविभावक अपने नौनिहालों को स्कूल भेजने से डर रहे है। मंगलवार के शाम तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के पकड़ी गोसाईं निवासी नितेश सिंह की पत्नी अपने 25 दिन की बच्ची को ब्लॉक रोड स्थित अपने किराए के मकान की गैलरी में खेला रही थी कि यकायक बन्दर उनके गोद से मासूम को छीन ...