कुशीनगर, फरवरी 27 -- फाजिलनगर। फाजिलनगर में ब्रह्मकुमारीज संस्था द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा को ब्रह्माकुमारी राजयोग केंद्र से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय तथा ब्रह्माकुमारी के मुख्यालय माउंटआबू से आए संजय कुमार ने इस क्षण को अद्भुत बताया। केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी भारती बहन ने कहा कि परमात्मा शिव के अवतरण के उपलक्ष्य में निकली यह भव्य झांकी उनके भक्ति के प्रति समर्पित है। यात्रा बाबू बाजार, मुख्य बाजार, बघौचघाट मोड़ से ब्लाक रोड, कालेज रोड होते हुए पुनः संस्था पर पहुंच कर समाप्त हुई। यात्रा में डा. केसी चौरसिया, डा. प्रवण चतुर्वेदी, वरिष्ठ उप निरीक्षक पटहेरवा हरेराम यादव, चौकी प्रभारी मनोज कुमार वर्मा, एसआई विशाल सिंह, सूरज, सुनीता, गया, मीना, करन, उदयभान सि...