कुशीनगर, जुलाई 20 -- कुशीनगर। फाजिलनगर कस्बे स्थित पावानगर महावीर इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता विभाग सह संघ चालक डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दक्षिणा कार्यक्रम संघ की परंपरा का एक अहम हिस्सा है, जिसमें स्वयंसेवक अपनी मेहनत की कमाई का एक अंश राष्ट्र और समाज कल्याण के लिए अर्पित करते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अधिक संख्या में संघ से जुड़कर देश सेवा के संकल्प को मजबूत करें। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वज प्रणाम और संघ गीत के साथ हुई। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने निर्धारित व्यायाम और दंड योग का प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने संघ के विचारों, राष्ट्र निर्माण में योगदान और संगठनात्मक अनुशासन पर विस्तार से प्रक...