कुशीनगर, अप्रैल 20 -- कुशीनगर। ज्वाइंट इंट्रेंस एक्जामिनेशन एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन का शनिवार को घोषित परिणाम में फाजिलनगर विकास खण्ड के कुचिया मठिया निवासी नेशार अली ने 97 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कुचिया मठिया निवासी नेशार लखनऊ में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। निशार का सपना कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम लेकर आईआईटी से पढ़ाई करना है। इस सफलता के लिए उसने पिता राबिल अली, माता नूरनेशा खातून और चाचा नूरमोहम्मद अंसारी अलावा सेंट जोसफ स्कूल के डायरेक्टर सीओ जोस, गुरु अजय उपाध्याय आदि को दिया है। वह पहले कोटा में तैयारी करता था, जहां दो बार परीक्षा दिया लेकिन महज 38 पर्सेंटाइल अंक मिले थे। वह लखनऊ में मामा के पास रहकर तैयारी कर रहा था और उसने इस बार सेंट्रल ओबीसी लिस्ट में 9 हजार रैंक प्राप्त किया है। उसके सफलता पर शाहन...