कुशीनगर, नवम्बर 29 -- कुशीनगर। फाजिलनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत शेरपुर बड़हरा निवासी दीपक कुमार यादव का चयन अरुणाचल प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ है। वह अपनी टीम की ओर से 1 से 4 दिसंबर तक होने वाली कूच बिहार ट्राफी में प्रतिभाग करेंगे। शेरपुर बड़हरा गांव निवासी संजय कुमार यादव के बेटे दीपक कुमार यादव शेरपुर बड़हरा में रहते हैं। तीन भाई और एक बहन में दीपक सबसे छोटे हैं। दीपक देवरिया के रविंद्र किशोर शाही क्रिकेट ग्राउंड पर लगभग 7 वर्षों से कोच नीरज वाजपेयी से क्रिकेट की बारीकियां सीखी है। इसके बाद वह अरुणाचल प्रदेश स्टेट किक्रेट बोर्ड से जुड़कर क्रिकेट खेलने लगे। वह राइट हैंड बैट्समैन हैं और टॉप आर्डर में दूसरे नंबर पर खेलते हैं। इस वर्ष उनका चयन अरुणाचल प्रदेश के अंडर 19 टीम में हुआ है। अरुणाचल प्रदेश का पहला मैच मेघालय से एक द...