शामली, मार्च 7 -- नगर में फाल्गुन मास पर फाग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें फागुन महीने में राधा रसिक बिहारी मुरली मनोहर को भक्ति के रंग में सराबोर कर प्रभु को रिझाने के लिये फाग रसिक भजनों के गुणगान पर श्रद्धालुगणों झूमने पर विवश कर दिया। श्रद्धालुओं ने लाडली युगल किशोर के साथ रंग-गुलाल व फूलों की होली खेल वातावरण बरसाने की सुप्रसिद्ध होली जैसें बना दिया। बीते बुधवार को नगर के मौहल्ला रायजादगान स्थित श्रीरामलीला मंडप भवन के प्रागण में श्री हरिदासी पागलों की टोली के तत्वधान में श्रीराधा रास बिहारी जी के दिव्य फाग महोत्वव का आयोजन किया गया। पंड़ित ललित शर्मा ने विधि विधान के साथ पूूजा सम्पूर्ण कराकर कार्यक्रम शंुभारंभ कराया। जिसके बाद हरियाणा पानीपत से पधारे श्री राधावल्लभ सत्संग के भजन गायक रवि आहूजा ने राधा लाडली सरकार के भजन की प्रस्त...