कानपुर, मार्च 6 -- कानपुर देहात, संवाददाता। होलिका दहन 13 मार्च को होना है,इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं। फाग के लिए मशहूर बुंदेलखंड की सीमा से जुड़े यमुना बेल्ट के गांवों में फाग की जमातें सजने लगी हैं। इसके साथ ही अभी से मंदिरों व आश्रमों में ढोलक की थाप,हारमोनियम व झींके की धुनों के बीच फाग गायकों की टोलियां रियाज करने में जुट गई हैं। होली के त्योहार में अभी एक हफ्ते का समय शेष है,लेकिन होली नजदीक आते ही बुंदेलखंड की सीमा से जुड़े यमुना बेल्ट के गांवों में फाग की जमातों ने फागुनी रंग जमाना शुरू कर दिया है। शाम होते ही फाग गायकों की टोलियां ढोलक मीजरे व झींके के साथ रियाज में जुट कर होली गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर करने लगी हैं।इससे यमुना बेल्ट के बैजामऊ, बेहमई, हरिहरपुर, खोजारामपुर, महेशपुर, ऊमरपुर, भाल दमनपुर, शाहजहांपुर...