सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डुमरियागंज में फागू शाह बाबा की मजार गिराए जाने के विरोध में सपाइयों ने बुधवार को पार्टी कार्यालय से कलक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पर ढाई घंटे धरना दिया। कहा कि मजार गिराने के जितने भी दोषी अधिकारी हैं उनपर अपराधिक मुकदमा चलाया जाए। एक सौ साल पुरानी मजार को साजिश के तहत गिराया गया है। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव व विधायक सैयदा खातून ने कहा कि प्रशासन पशुचर की जमीन बता कर एक सौ साल पुरानी मजार को भोर में जेसीबी लेकर गिराने पहुंच गया था। प्रशासन साजिश के तहत फागू शाह बाबा की मजार गिराई है। वह जमीन पशुचर की नहीं है। कहा कि यह जानते हुए भी प्रशासन ने अल्पसंख्यकों में भय का माहौल पैदा करने के लिए ऐसी कार्यवाई की है। कहा कि फागू शाह बाबा की मजार पर हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग आते जाते थे...