सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डुमरियागंज में पिछले दिनों गिराई की फागू शाह बाबा का मजार को ध्वस्त कराने में शामिल रहे अधिकारियों पर कार्रवाई, मजार का पुनर्निर्माण की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की। जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारती के नेतृत्व में प्रदर्शन के बाद राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में कहा है कि डुमरियागंज के चौखड़ा में बाबा फागू शाह की मजार 105 साल पुरानी थी। वह हिन्दू-मुस्लिम एकता की प्रतीक थी। उस आस्था के केंद्र को प्रशासन ने 15 जुलाई के तड़के बुलडोजर लगा कर गिरा दिया। 1950 के पूर्व के धार्मिक स्थलों को नहीं हटाए जाने का प्रावधान है इसके बावजूद प्रशासन ने एक तरफा कार्रवाई करते ह...