सिद्धार्थ, जून 28 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के चौखड़ा स्थित फागू बाबा की समाधि स्थल पर शिकायत के बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका के बाद प्रशासन ने वहां किसी भी गतिविधियों को संचालित करने पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को वहां पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रशासन की नजर बनी हुई है। डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बुधवार को उपजिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त स्थल पर हो रहे क्रिया कलाप को रोकने और समाधि के धार्मिक स्वरूप बदलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने गुरुवार को सुबह उक्त स्थल पर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करने की योजना बनाई थी। मामला प्रकाश में आते ही प्रशासन सतर्क हो गया। गुरुवार को पूरा मेला स्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। कई थानों की पुलिस सुबह से ही स्थल पर तैना...