हिन्दुस्तान संवाद, जुलाई 15 -- सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के चौखड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय के पास पशुचर की जमीन में बने फागू बाबा के मजार पर प्रशासन अब बुलडोजर चल गया है। मंगलवार को इसे ध्वस्त करा दिया गया। यहां प्रत्येक गुरुवार को मेला लगता था, जिसमें दोनों समुदायों के लोग पहुंचते थे। फागू बाबा की समाधि को मजार की शक्ल देने के आरोप को लेकर विवाद था। पिछले महीने डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने समाधि स्थल का धार्मिक स्वरूप बदलने का आरोप लगाते हुए वहां हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। जमीन की पैमाइश कराई तो वह पशुचर की निकली। प्रशासन ने प्रत्येक गुरुवार को लगने वाले मेले पर प्रतिबंध के साथ किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दी थी। मंगलवार अलसुबह प्रशासनिक अमले ने उच्...