जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- फागूडीह में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के फागूडीह गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटें उठते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों से बाहर निकलकर आसपास जमा हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के बाद ट्रांसफार्मर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे उसमें लगे तार पूरी तरह जलकर राख हो गए। घटना गंभीर थी, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और एहतियातन गांव की बिजली आपूर्ति काट दी गई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। ट्रांसफार्मर का ...