बिहारशरीफ, फरवरी 15 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : फागुन में ही नालंदा की सारी नदियां सूखीं, सिर्फ गड्ढों में बचा है पानी पहले पहले बड़ी नदियों में मार्च तक रहता था पर्याप्त पानी खरीफ के साथ रबी फसलों की सिंचाई करने में मिलती थी बड़ी राहत पिछले साल कम बारिश होने के कारण सभी नदियों नहीं आया था पानी फोटो नदी01 : सूखी पड़ी जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के बगल से गुजरने वाली पंचाने नदी। नदी02 : बिंद से होकर गुजरने वाली जिरायन नदी में पानी का नामोनिशान नहीं। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जलवायु परिवर्तन का प्रतिकूल असर जिले की नदियों पर खूब पड़ा है। नौबत ऐसी कि फागुन में ही सारी नदियां सूख गयी हैं। सिर्फ सतह पर जगह-जगह बने गड्ढों में पानी बचा है। जबकि, अप्रैल व मई की गर्मी अभी बाकी है। हद तो यह कि पिछले कुछ वर्षों में मानसून का साथ न मिलने से सारी नदियों ...