कटिहार, मार्च 17 -- सेमापुर, संवाद सूत्र काढ़ागोला गंगा घाट पर फागुन पूर्णिमा के पावन अवसर पर गंगा समग्र के द्वारा मासिक गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस दौरान बाबा रामकुमार चौबे, विभाष झा द्वारा विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन और गंगा आरती करवाया गया। गंगा घाट पर मां गंगा के जयकारों से गूंज उठा, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। वही गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा ने बताया कि गंगा के प्रति जागरूकता के लिए प्रत्येक माह के पूर्णिमा तिथि को गंगा पूजन एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम में आरती प्रमुख जीवछ गुप्ता, राजकुमार साह,लक्ष्मण भगत,नवीन साह,योगेश पंडित, राजेश साह,मनोज बाबा, शंकर पासवान,रूदल मंडल,छोटू साह,शिवकुमार अघोरी बाबा इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...