लोहरदगा, फरवरी 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में सोमवार को फागुन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। निर्माणाधीन श्री राणी सती दादी मंदिर परिसर गुदरी बाजार में बाबा श्री श्याम प्रभु जी की तस्वीर को मनमोहक रूप से श्रृंगार कर कई प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी समाज की 31 महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी लिबास पहनकर देर शाम तक बाबा श्री श्याम जी का नित्य ज्योत पाठ करते हुए मधुर भजन गाए। सभी ने श्याम जी का निशांत लेकर मंदिर की परिक्रमा की। इससे सारा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मनमोहक भजनों पर नाचे और गुलाल उड़ाए। महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फागुन की बधाइयां और शुभकामनाएं दीं। लोहरदगा जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष दीपक सर्राफ व जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष ममता बांका ने सभी को फागुन माह की शुभकामनाएं देते हुए क...