नई दिल्ली, मार्च 4 -- मेकअप आकर्षित लुक पाने में मदद करता है। कुछ महिलाओं का मानना है कि मेकअप करने से उनमें आत्मविश्वास आ जाता है। हालांकि, मेकअप करने में किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करें और इसे तसल्ली से करें। फाउंडेशन चेहरे का बेस होता है और ये चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाता है। फाउंडेशन लगाने के बाद मेकअप पर दूसरे कई और प्रोडक्ट अप्लाई किए जाते हैं। हालांकि, कई बार फाउंडेशन सही से सेट नहीं होता है। जिसकी वजह से जब आप चेहरे को टच करते हैं तो स्किन पर कालापन या फिर पैच बन जाते हैं। ऐसे में जानिए फाउंडेशन लगाने का सही तरीका और इसे सेट कैसे करें।क्या है फाउंडेशन लगाने का सही तरीका 1) फाउंडेशन हमेशा साफ चेहरे पर ही लगाना शुरू करें। इसलिए हमेशा मेकअप से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें। चाहें तो आप स्क्रब का इस्तेमाल भी कर सकती हैं, इ...