बक्सर, जुलाई 26 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के इटाढ़ी रोड में लालगंज स्थित फाउंडेशन स्कूल में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेना की वीरता, त्याग और देशभक्ति की भावना को नमन और छात्रों में राष्ट्रीय चेतना जागृत करने करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेजर डॉ. पीके पांडेय प्रदीप कुमार मिश्रा राहुल सर संजय मिश्रा उपस्थित रहे। वहीं, प्राचार्य मनोज त्रिगुण ,अकादमिक एक्सीलेंस हेड एसके दुबे, शिक्षकगण एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने समारोह को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंच संचालन कक्षा 12 की छात्रा अनन्या शेखर ने किया। स्वागत भाषण में कारगिल विजय दिवस के महत्व को रेखांकित किया। डॉ.पीके पांडेय ने संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि, शहीद सै...