सिद्धार्थ, फरवरी 12 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज‌ नगर के बैदौला चौराहा को आकर्षक व सुंदर बनाने के साथ ही लोगों को योग के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से पृथ्वी मुद्रा स्टेच्यू को फिलहाल के तौर पर फाउंडेशन पर रख दिया गया है। ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी आदि मौके पर सुरक्षा व्यवस्था सहित गतिविधियों को लेकर मुस्तैद रहे। ईओ ने बताया कि बैदोला में गोल्डन कलर के योगा पृथ्वी मुद्रा की स्टेच्यू लगना था, जिसे फाउंडेशन पर रख दिया गया है। शीघ्र ही काम पूरा कराने का प्रयास रहेगा, जिसके बाद लोकार्पण की प्रक्रिया संपन्न होगी। वही भारतभारी चौराहे पर स्टेच्यू रखे जाने के दौरान पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, चेयरमैन चंद्रप्रकाश चौधरी, ईओ राजन गुप्त सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जहां पूर्व विधायक ने कहा कि...