लखीमपुरखीरी, सितम्बर 16 -- लखीमपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूल के बच्चे भी कम्प्यूटर सीख सकें इसके लिए ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने 15 स्कूलों में कम्प्यूटर लैब के लिए कम्प्यूटर दिए हैं। मंगलवार को सदर स्कूल में सीडीओ अभिषेक कुमार ने कम्प्यूटर लैब की शुरुआत कराई। इस दौरान बच्चों से भी बातचीत की। ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत जिले के 15 प्राथमिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब स्थापित करने को कम्प्यूटर दिए हैं। सीडीओ अभिषेक कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि डिजिटल शिक्षा बच्चों की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इस दौरान बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी, बीईओ नगर क्षेत्र सुभाष चंद, ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विद्यालय परिसर में पौधे भी लगाए। बीएसए ने कहा कि बेसिक शिक्षा के लिए यह सार्थक पहल है। यह बच्चों की आधुनिक पढ़ाई में क्रांतिकारी ...