अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा। सामाजिक संस्था अमरोहा फाउंडेशन ने अमृतसर की रावी नदी के नजदीक के गांवों में जाकर बाढ़ पीड़ित लोगों को जरूरी सामान का वितरण किया। प्रतिनिधि मंडल ने इस सिलसिले में लुधियाना पहुंचकर शाही इमाम मौलाना उस्मान लुधियानवी से भी मुलाकात की। उनके निर्देश पर अमृतसर का दौरा किया। अमरोहा फाउंडेशन की टीम को डा.सुभाष थोबा की टीम ने लाइन ओफ कंट्रोल यानि पाकिस्तान बार्डर से लगे हुए गांवों मे राहत सामग्री वितरण की। संस्था के अध्यक्ष फरमान हैदर अमरोहवी, शादाब नकव, गदीर नकवी मोहम्मद सकलैन, ओन नकवी शहजाद जाफरी, डा.सुभाष थोबा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...