अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। ज्ञान प्रकाश फाउंडेशन पदाधिकारियों ने शहर निवासी एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में बतौर उपहार वाशिंग मशीन सौंपी। संस्था के अध्यक्ष राहुल कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार ने बताया कि एक विधवा महिला की आर्थिक स्थिति कमजोर है। परिवार में छह बेटियां हैं, चौथी बेटी की शादी 22 नवंबर को होनी है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों की मदद करना है। इस दौरान राजीव प्रकाश, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...