धनबाद, जून 26 -- धनबाद। भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद और एसबीआई आरबीओ रूलर के संयुक्त तत्वावधान में मेमको मोड़ स्थित प्रांगण में एसबीआई के 70वें फाउंडेशन डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 44 लोगों ने रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर को रक्त सौंपा गया। कार्यक्रम में रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी बेनजीर परवीन, कुमार मधुरेंद्र सिंह, अनिल भगत, रंजीत कुमार सिंह, सुजीत कुमार व इरशाद आलम शामिल थे। वहीं रीजनल मैनेजर निर्मल कुमार सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया। ब्लड बैंक के अशोक कुमार, संजीव, विष्णु, राजू व साहनी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...