घाटशिला, अक्टूबर 13 -- घाटशिला। द लिली फाउंडेशन ऑफ इंडिया, फ्रेंड क्लब काशिदा तथा जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से काशिदा के लिली फाउंडेशन के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को सफलतापूर्वक किया गया। इस शिविर में कुल 57 रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया गया। जिसमें सुरक्षित रूप से रक्तदाताओ द्वारा समाज कल्याण हेतु रक्तदान किया गया। इस शिविर का उद्घाटन लिली फाउंडेशन के संस्थापक योगेश्वरी प्रसाद सरकार , काशिदा पंचायत के मुखिया तारामणी मुंडा, वार्ड मेंबर प्रतिमा दास, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जनरल मैनेजर संजय चौधरी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। यह रक्तदान शिविर सुबह 10 से लेकर शाम 5 बजे तक चला। इस ब्लड कैंप में विशेष अतिथियों के तौर पर तन्मय सिंह सोलंकी , प्रोफेसर अर्पणा भगत, श्याम कृष्णा महतो, सेवा ही धर्म के नौशाद आहमद सम...