अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा। स्थानीय जज्बा फाउंडेशन के जागरूकता कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन अध्यक्ष इकबाल खान शुक्रवार को अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण की मांग को लेकर अमरोहा से स्कूटी पर राजस्थान के लिए रवाना हुए थे। शनिवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव गटी बूलनी में उन्होंने आम लोगों को अरावली पर्वत श्रृंखला के महत्व की जानकारी दी। सभी को प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूक किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, राम यादव, शीशपाल, थावर सिंह, बाबूराम फौजी, लालाराम, वेदप्रकाश शर्मा, सतवीर सिंह, राम अवतार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...